आनेवाली सरकार के लिए एक्शन प्लान बना रहा है नीति आयोग
मोदी सरकार द्वारा योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह बनाए गए नीति आयोग 23 मई के बाद बनने वाली नई सरकार के लिए एक्शन प्लान बना रहा है। यह एक्शन प्लान शुरुआती 100 दिनों के लिए होगा।
आयोग कृषि, जल संसाधन, पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य समस्याओं पर चुनौतियां और उनका हल निकालने को प्लान कर रहा है।
इस तरह से तैयार की जा रही है योजना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नीति आयोग इस एक्शन प्लान को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। आयोग ने क्षेत्रवार समस्याओं और उनका हल सुझाते हुए एक योजना तैयार की है।
जानकारी के अनुसार सरकार बनने के बाद नीति आयोग देश के नए प्रधानमंत्री के समक्ष इसका प्रजेंटेशन देगा। सूत्रों की मानें तो उन कार्याें पर अधिक जोर दिया गया है, जिन्हें 100 दिन के भीतर शुरु किया जा सकता है या पूरा किया जा सकता है।
लक्ष्य भी किये जा रहे है तय
इसी के साथ योजना को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के लिए अवधि भी निर्धारित कर लक्ष्य तय किए जा रहे हैं। जैसे कि अल्पावधि, मध्यावधि और दीर्घावधि। सूत्रों कि माने तो 100 दिवसीय एक्शन प्लान में कृषि और पेयजल पर विशेष जोर दिया गया है। खासकर सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए इसमें रणनीति पेश की गयी है।