म्यूज़िकल शो उमराव जान के प्रीमियर पर आये सोनू निगम, सनाया ईरानी, द्रष्टी धामी, आफ़ताब शिवदासानी,‌ सलीम-सुलेमान जैसी कई बड़ी हस्तियां

जबसे म्यूज़िकल शो उमराव जान का ऐलान किया गया था, तभी से दर्शकों और तमाम फ़ैन्स में इसे लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा था. ऐसे में 21 मई, 2019 में मुम्बई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित रंग शारदा मंदिर सभागृह में आयोजित शो के प्रीमियर के मौके पर लोगों से खचाखच भरे थियेटर में लोगों में भारी उत्साह देखा गया.

इस अनूठे म्यूज़िकल शो के रेड‌ कार्पेट पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी चेहरे दिखाई दिये. उमराव जान की कास्ट और क्रू के साथ संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने कहा, “हम 1981 से ही उमराव जान के बहुत बड़े फ़ैन रहे हैं. एक तवायफ़ के संघर्ष पर एक म्यूज़िकल शो बनाना हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है. हमने इस शो को लेकर काफ़ी मेहनत की है और इसके प्रीमियर के मौके पर दर्शकों का जिस क़दर प्यार‌ हमें मिला है, उससे हम काफ़ी अभिभूत हैं.”

जाने-माने संगीतकार ख़य्याम साहब, सोनू निगम, तलत अज़ीज, आफ़ताब शिवदासानी,‌ अदिती गौतम, श्रेयस तलपदे और कबीर बेदी जैसी अन्य शख़्सिसतों ने भी इस म्यूज़िकल शो का भरपूर लुत्फ़ उठाया. टीवी इंडस्ट्री के भी कई जाने-माने चेहरे यहां दिखाई दिये, जिनमें करणवीर सिंह वोहरा, द्रष्टी धामी,‌ किंशुक महाजन, मनिंदर सिंह, उर्वशी ढोलकिया और जूही परमार आदि का शुमार है.

उमराव जान के बारे में :

उमराव जान एक तवायफ़ की ज़िंदगी की दास्तां है, ये उसके प्यार और संघर्ष की कहानी है जो पूरी तरह से लखनऊ की संस्कृति में रची-बसी है. इसमें ग़ज़लों, ठुमरी और कव्वली की कानों में मिश्री घोलते संगीत का मिश्रण है जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा.

ये पहला मौका है जब उमराव जान‌ की ज़िंदगी को इस तरह से थियेटर के मंच पर एक म्यूज़िकल के तौर पर ज़िंदा किया गया. इस शो के निर्देशन की कमान राजीव गोस्वामी ने संभाली है तो इसके निर्माण की ज़िम्मेदारी ज़ीरो ग्रैविटी एंटरटेनमेंट पर है. अद्भुत किस्म के इस शो का लाइव म्यूज़िक प्रस्तुत किया जानी-मानी संगीतकार जोड़ी सलीम और सुलेमान ने जबकि इसके गाने लिखे हैं इरफ़ान सिद्दीकी ने.

इस म्यूज़िकल शो के 10 शोज़ मई-जून, 2019 के बीच में नई दिल्ली में होंगे. ये शो जाने-माने उर्दू उपन्यासकार मिर्ज़ा हदी रुसवा द्वारा लिखे गये मशहूर उपन्यास उमराव जान‌ पर आधारित है. इस शो में तवायफ़ उमराव जान के अलावा नवाब सुल्तान, गौहर मिर्ज़ा और खानुम जान जैसे किरदार भी शो में अहम किरदारों में नज़र आएंगे.

इस भव्य म्यूज़िकल शो‌ के लिए ग्रैविटी ज़ीरो एंटरप्राइज़ ने इनसाइडर (https://insider.in/umrao-jaan-ada-the-musical-2019/event) और Paytm (http://m.p-y.tm/umraojaan) के साथ साझेदारी की है ताक़ि इस अनुभव को ऐसी हक़ीक़त में बदला जा‌ सके जहां फ़ैन्स एक क्लिक कर तुरंत टिकटें हासिल कर सकें.

तो आइये और इस भव्य गाथा को पहली बार सीधे स्टेज पर मंचित होते देखिए. यकीनन ये आपके लिए एक ऐसा शो साबित होगा जो आपने पहले कभी अनुभव नहीं किया होगा. लखनऊ संस्कृति का लुत्फ़ उठाने और उसे करीब से देखने के लिए हो जाइए तैयार!

Related Articles

Back to top button