ऐतिहासिक विजय पर पीएम मोदी को विश्व भर से मिली बधाईयां
एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों के अनुसार भाजपा सबसे आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों का देश की जनता पर कोई जादू नहीं चला। भाजपा की इस जीत के मौके पर दुनियाभर के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं।
इन देशों से आई बधाई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्त्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है, “भारत और इस्त्रायल के बीच हमारी दोस्ती मजबूत रहेगी। चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने फोन पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
इसी के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी को पहले बधाई संदेश भेजा। इसके बाद उन्होंने फोन करके पीएम मोदी को बधाई दी। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर बधाई दी है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत के लोगों से मजबूत जनादेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। अफगानिस्तान की सरकार और लोग दोनों लोकतंत्र के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।