सोना चमका तो वही चांदी में नजर आई बढ़त…
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 150 रुपए की बढ़त के साथ 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कुछ इस तरह है दाम
जानकारी के अनुसार वैश्विक स्तर पर गत दिवस पीली धातु के दाम 1 फीसदी से अधिक बढ़े थे जिसके कारण शुक्रवार को इस पर मुनाफा वसूली का दबाव रहा, हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की गिरावट सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.12 डॉलर की गिरावट में 1,282.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
इसी के साथ जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,282.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। बता दें वही यदि कच्चे तेल की बात करें तो उसमें भी कही ना कहि बढ़ोतरी नजर आई है.