ऐसे करें चेक, जारी हुए 12वीं के रिजल्ट : पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष 12वीं बोर्ड (WBCHSE 12th result 2019) की परीक्षा में शोभन मंडल और राजश्री बर्मन ने 98.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है. वहीं 12वीं में कुल 86.02 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. टॉप-10 मेरिट में कुल 137 विद्यार्थी शामिल हैं.
परीक्षा में शामिल विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 26 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष परीक्षा में कुल 8,16,243 छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया था. गत वर्ष 8 जून को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए थे. इसमें कुल 83.75 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 – होमपेज पर ‘WBCHSE West Bengal 12th Result 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.
स्टेप 4 – इसके बाद सबमिट करें.
स्टेप 5 – स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
स्टेप 6 – रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.