विद्या भारती हुआ डिजिटल, शुरु किया वेबसाइट और मोबाइल एप भी
देश भर में 40 लाख से ज्यादा छात्रों को शिक्षा देने वाली संस्था विद्या भारती अब डिजिटल प्लेटफार्म पर आ गयी है।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन और भारतीय परिवेश में रची-बसी शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने वाले अखिल भारतीय शैक्षिक संस्थान विद्या भारती ने डिजिटल दुनिया से खुद को जोड़ लिया है। विद्या भारती ने अपनी वेबसाइट व मोबाइल एप शुरु किया है जिस पर सभी कार्यक्रमों व क्रियाकलापों की जानकारी मिल सकेगी।
लखनऊ के निरालानगर स्थित विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने शनिवार को लखनऊ कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटलाइजेशन आज समय की मांग है। विद्या भारती से सम्बंधित विद्यालयों में संस्कार के साथ-साथ राष्ट्रवाद को मजबूत करने की शिक्षा प्रदान की जाती है जिसकी वजह से इन विद्यालयों से निकले विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के माध्यम से ज्ञानवान, संस्कारवान व चरित्रवान नागरिकों के निर्माण का जो कार्य लंबे समय से किया जाता रहा है, वह अभी तक समाज के बड़े वर्ग तक नहीं पहुँच पा रहा है, इसीलिए हमने राष्ट्र निर्माण में योगदान के अपने इन कार्यों को वेब पोर्टल एवं एप के माध्यम से आम लोगों तक पंहुचाने का प्रयास किया है जिससे अधिक से अधिक लोग देश को मजबूत करने के लिए प्रेरित हो सकें।
डोमेश्वर साहू ने बताया कि इसी क्रम में विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के प्रचार विभाग द्वारा एक लोकार्पण व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 26 मई, 2019 दिन रविवार को लखनऊ के निरालानगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया है।
‘भूतल से डिजिटल तक’ नामक इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वेब पोर्टल एवं एप को सही तरीके से संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें विद्या भारती (पूर्वी उप्र) से सम्बंधित विद्यालयों से सम्बद्ध लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्या भारती (पूर्वी उप्र) के प्रचार विभाग की देखरेख में यह पोर्टल व एप संचालित होगा, जिसमें विद्या भारती के विद्यालयों में होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी समाचार के रूप में सर्वसुलभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों से सम्बद्ध लोग अपने विद्यालयों के समाचार, कार्यक्रम आदि स्वयं ही पोर्टल व एप पर पोस्ट करेंगे जिसे जन सामान्य भी देख व पढ़ सकेंगे। जन सामान्य विद्या भारती के इस एप को डाउनलोड करके विद्यालयों की समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू के अतिरिक्त क्षेत्रीय मंत्री जय प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा भी मौजूद रहे।
विद्या भारती के विद्यालयों के इस बार के बोर्ड परीक्षाफल की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सिर्फ पूर्वी उप्र क्षेत्र के 49 जनपदों के 204 विद्यालयों के 22,459 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 22,080 अर्थात98.31 % छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें भी 10,810 छात्रों ने 60% से अधिक अंक, 9,267 छात्रों ने 75%से अधिक अंक जबकि 130 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 4,172 छात्र सम्मिलित हुए,जिनमें से 4,001 अर्थात 95.90 % छात्र उत्तीर्ण हुए। 60% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का प्रतिशत 79.36 रहा, जबकि 75% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का प्रतिशत 44.58 रहा।
इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा में 141 विद्यालयों के 17,801 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 17,018 अर्थात 95.60 % छात्र उत्तीर्ण हुए। 9,397 छात्रों ने 60 % से अधिक अंक,3,481 छात्रों ने 75 % से अधिक अंक जबकि 05 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3,084 छात्र सम्मिलित हुए,जिनमें से 2,681 अर्थात 85.31 % छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्या भारती के 66 छात्रों ने इस परीक्षा में 90 % से अधिक अंक हासिल किए।