सेंसेक्स में नजर आई मजबूती बाजार खुलते ही…

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स जहां 120 अंको की उछाल से आगे बढ़ा वहीं अगर बात कि जाए सेंसेक्स कि तो 2 दिनों की रैली में सेंसेक्स काफी मजबूत रहा। सेंसेक्स 9.04 अंक गिरकर 39,674.25 पर और निफ्टी 5.60 अंक गिरकर 11,919.20 अंक पर बंद हुआ। 

ऐसा रहा बाजार का हाल 

जानकारी के लिए बता दें कि, शुरूआती कारोबार में लगभग 9:18 बजे के करीब सेंसेक्स38.88 अंकों और 39722.17 की उछाल के साथ ऊपर रहा, जबकि निफ्टी 16.60 अंकों और 11941.40 के साथ आगे रहा। लगभग 633 शेयर उन्नत हुए, 272 शेयरों में गिरावट आई और 45 शेयर अपरिवर्तित रहे। सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 64.07 अंक या 0.16 प्रतिशत 39,619.22 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 14.10 अंक और 0.12 प्रतिशत 11,910.65 की उछाल के साथ आगे रहा। 

इसी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार पेट्रोल, डीज़ल की दरों में लगातार घटत-बढ़त देखने को मिली. लेकिन 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के अगले दिन से ही पेट्रोल डीजल की दरें बढ़ना शुरू हो गई है. पिछले 9 दिन में पेट्रोल जहां 82 पैसे प्रति लीटर ऊपर पहुंचा तो डीजल की दर भी 73 पैसे प्रति लीटर बढ़ी.

Related Articles

Back to top button