घर पर ही खाने का टेस्ट बढाएं ‘कच्चे आम की लॉज’ के साथ
सामग्री :
200 ग्राम छोटा कच्चा आम (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 टी स्पून हींग
1 टी स्पून जीरा पाउडर , रोस्टेड
50 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
150 ml (मिली.) नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
विधि :
सभी सामग्री को एक साथ मिला लें।
इसके बाद एक एयरटाइट जार में रख लें।