क्या आप जानते है किस तरह काम करती है आपकी BB ब्यूटी क्रीम

आप ब्यूटी क्रीम तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपने ये भी देखा होगा कि क्रीम पर BB, CC भी लिखा होता है. तो क्या होता है इसका मतलब आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बता दें, बीबी एक ऐसी क्रीम है जो स्किन केयर प्रॉडक्ट और कॉस्मेटिक्स दोनों का काम करती है.

इसे लगाने पर फ़ाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउडर और मॉइस्चराइज़र लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. बीबी का पूरा नाम है ब्लेमिश बाम. ऐसा कहा जा रहा है कि इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको त्वचा संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल सकती है. तो जानें कैसे करती हैं ये काम.

* बीबी क्रीम प्राइमर की तरह काम करते हुए त्वचा को चमकदार बनाती है. यह फ़ाउंडेशन के लिए बेहतरीन बेस का काम करती है.

 यह लाइटवेट फ़ाउंडेशन की तरह काम करते हुए त्वचा को समान रंगत प्रदान करती है. यह क्रीम लगाने के बाद हैवी बेस मेकअप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, जिससे त्वचा खुलकर सांस भी ले पाती है.

* यह सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव करती है और इसमें मॉइस्चराइज़र के भी गुण मौजूद होते हैं. 

* बीबी क्रीम रूखी और संवेदनशील त्वचा वालों के लिए बेहतरीन है. यह क्रीम कॉम्बिनेशन स्किन टाइप, जिनके माथे और नाक के आसपास का हिस्सा तैलीय होता है, के लिए भी अच्छी है. यह त्वचा में अच्छी तरह समा जाती है. जिससे त्वचा तैलीय नहीं दिखती.

* इसमें ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. कुछ ब्रैंड्स के बीबी क्रीम में तो ऐंटी-एजिंग गुण भी हैं. 

* बीबी क्रीम रोमछिद्रों को बंद नहीं करती है. ये त्वचा को बेदाग़ निखार प्रदान करती है.

Related Articles

Back to top button