गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर से जा चिपके बुजुर्ग की करंट लगने से मौत
भीषण गर्मी में राहत देने के लिए लगाए गए कूलर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रदेश में लगातार कूलर से करंट लगने और मौत होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब डौंडी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कूलर ऑन करते समय उससे चिपक कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक ऐसे में विशेषज्ञ अब लोगों से कूलर के इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिससे हादसों को रोकने में सहायता मिल सके। जानकारी के मुताबिक, डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम लिम्हाटोला निवासी गोविंद कन्नौजे (65) शनिवार रात को सोने की तैयारी कर रहा थे। गर्मी लगने पर जैसे ही उन्होंने कूलर ऑन किया, वह करंट की चपेट में आ गए।
इसी के साथ कूलर में करंट आने से उसी में बुजुर्ग चिपक गए। शोर सुनकर बेटे वहां पहुंचे तो स्विच ऑफ कर किसी तरह बुजुर्ग को कूलर से छुड़ाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें इस तरह के हादसे कई बार देश के अलग-अलग स्थानों पर हो चुके है.