बाइक छीनकर भाग रहा था बदमाश, दिल्ली पुलिस ने रोका तो की फायरिंग और फिर…
उत्तरी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार देर रात को हुए एनकाउंटर में पुलिस ने श्रीकांत रेड्डी नाम के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल देर रात गन पॉइंट पर एक शख्स की बाइक और एक शख्ल की चैन छीनी गई थी. जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो इसने पुलिस पर 2 फायर किए. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस ने इस पर 3 फायर किए जिनमें से आरोपी श्रीकांत रेड्डी को 2 गोलियां लगी. आरोपी श्रीकांत रेड्डी फिलहाल खतरे से बाहर है.
श्रीकांत रेड्डी की एक महिला साथी भी वो अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रीकांत पर कई मामले दर्ज है.