शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी टूटा
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का माहौल दिखाई दिया. बुधवार को 194 अंक की गिरावट के साथ बंद होने वाला सेंसेक्स गुरुवार सुबह और गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स गुरुवार सुबह 77 अंक की गिरावट के साथ 39,679.35 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 11,873.90 के स्तर पर 33 अंक गिरकर खुला. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 39,756.81 और निफ्टी 11,906.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
13 जून 2019, 13:43 बजे
मुनाफावसूली के बीच दोपहर के समय शेयर बाजार में हल्की रिकवरी का दौर शुरू हुआ. 250 अंक तक टूटने वाला सेंसेक्स में दोपहर 1.40 बजे करीब 77 अंक की रिकवरी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान 1.40 बजे सेंसेक्स में 173.94 अंक की गिरावट चल रही है और यह 39582.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दूसरी तरफ निफ्टी भी 49.35 अंक टूटकर 11856.85 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. एक समय निफ्टी में 80 अंक की गिरावट देखी गई.
13 जून 2019, 12:29 बजे
जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों ने घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित की है. ब्रोकरों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी से बाजार प्रभावित हुआ है. बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,050.43 करोड़ रुपये की निकासी की.
13 जून 2019, 12:28 बजे
वैश्विक संकेतों के नकारात्मक रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारी निकासी के कारण गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.25 बजे सेंसेक्स 248.28 अंक गिरकर 39508.53 के स्तर पर देखा गया. वहीं निफ्टी 75.3 अंक की गिरावट के साथ 11830.90 के स्तर पर दिखाई दिया. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा बुरा प्रदर्शन येस बैंक का रहा. इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर में भी गिरावट देखी गयी है.
13 जून 2019, 10:55 बजे
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद शुरुआती कारोबार में गुरुवार को रुपये का रुख सावधानी भरा रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 69.38 पर चल रहा है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपया नरम पड़ा है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की निकासी, वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से भी रुपये पर दबाव पड़ा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 69.33 के स्तर पर खुला लेकिन जल्द ही गिरकर 69.38 पर पहुंच गया. यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले चार पैसे कम है. हालांकि सुबह 10 बजे इसमें कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले यह 69.37 पर पहुंच गया. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.34 पर बंद हुआ था.
13 जून 2019, 10:51 बजे
कारोबारी सत्र बढ़ने के बाजार शेयर बाजार में और गिरावट का रुख देखा जा रहा है. सुबह करीब 10.50 बजे सेंसेक्स में 185.45 अंक गिरकर 39571.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 55.7 अंक की कमजोरी के साथ 11850.50 के स्तर पर देखा गया.
13 जून 2019, 09:57 बजे
बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद शेयर बाजार में और गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 143.54 अंक गिरकर 39613.27 के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय निफ्टी 48.7 अंक की टूट के साथ 11857.50 पर कारोबार करता देखा गया.