जिम में की गई ये गलतियां डाल सकती हैं आपको परेशानी में, जानें और बरतें सतर्कता

अच्छी सेहत सभी को पसंद आती हैं और इसके लिए जरूरी होता हैं खानपान के साथ व्यायाम। जी हाँ, अच्छी सेहत के लिए अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में व्यायाम को शामिल करना बहुत जरूरी हैं। आज का युवा वर्ग इसके लिए जिम में पसीना बहाना पसंद करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिम में की गई एक्सर्साइज तभी फायदा पहुंचाती हैं जब इसे सही से किया जाए। नहीं तो इसकी वजह से आपको नुकसान भी हो सकता हैं। आज हम आपके लिए जिम में की जाने वाली गलतियों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
​वॉर्मअप करेंजिम में बिना वॉर्मअप करें एक्सर्साइज बिल्कुल भी न करें। अगर आप अच्छे से वॉर्मअप करेंगे तो क्रैंप और मसल टियर से बच सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,tips related to the exercise,tips related to the jimming ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, एक्सर्साइज के दौरान ध्यान रखने वाली बातें, एक्सर्साइज टिप्स, जिम में बरतने वाली सावधानी

फॉर्म पर फोकस
इसके अलावा वेट ट्रेनिंग करते समय अपनी फॉर्म पर जरूर फोकस करें। अच्छा रिजल्ट हासिल करने और इंजरी से बचने के लिए भी फॉर्म सबसे ज्यादा जरूरी है।

​शो ऑफ न करें
जिम में बिल्कुल भी शो ऑफ न करें। अगर आप एक लिमिट के बाद वेट नहीं उठा सकते तो बिल्कुल न उठाएं। इससे इंजरी का खतरा होता है।

​ब्रीदिंग है जरूरी
एक्सर्साइज के दौरान ब्रीदिंग पर पूरा ध्यान न देने से बॉडी में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। इस वजह से कई बार लोग बेहोश भी हो जाते हैं। इसलिए एक्सर्साइज के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सांस धीमी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में मुंह और नाक दोनों से सांस लें।

Health tips,health tips in hindi,tips related to the exercise,tips related to the jimming ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, एक्सर्साइज के दौरान ध्यान रखने वाली बातें, एक्सर्साइज टिप्स, जिम में बरतने वाली सावधानी

खुद पर ज्यादा प्रेशर न लें|
कई बार हम ये नहीं समझ पाते कि हमारा शरीर एक लिमिट से ज्यादा प्रेशर नहीं झेल पाता है जबकि ट्रेनर आपको एक्सर्साइज करने के लिए काफी पुश करते हैं। ऐसे में आपको अपनी लिमिट के अनुसार ही एक्सर्साइज करनी चाहिए।

​एक्सर्साइज के बाद कूल डाउन
जैसे एक्सर्साइज शुरू करने से पहले वॉर्मअप करना बेहद जरूरी है। इसी तरह से एक्सर्साइज के बाद स्ट्रेचिंग और कूल डाउन एक्सर्साइज भी जरूरी है। इससे अपकी हार्ट रेट और टेम्प्रेचर नॉर्मल होता है।

सही डायट है जरूरी
अगर आप जिम में एक्सर्साइज करते हैं तो साथ में सही डायट लेना भी बेहद जरूरी है तभी आप सही शेप में रह पाएंगे। जहां तक संभव हो घर का बना हेल्दी खाना खाएं और खाने में पोषक तत्वों को शामिल करें।

Related Articles

Back to top button