गर्मी में ठंडक देगा ‘आलू और अनार का रायता’, स्वाद और सेहत दोनों एकसाथ
गर्मियों के दिनों की शुरुआत हो चुकी हैं और इसका असर हर जगह दिखने लगा हैं, खासतौर से भोजन में जहाँ दही-छाछ फिर से शामिल होने लगे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘आलू और अनार का रायता’ बनाने की Recipe लेकर आए है जो स्वाद और सेहत दोनों एकसाथ देते हैं। तो आइये जानते है रायते की इस Recipe के बारे में।
* आवश्यक सामग्री :
– 4 आलू (उबले हुए)
– 4 कप दही
– 1 कप अनार के दाने
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 टीस्पून चाट मसाला
– 1 टेबलस्पून जीरा पाउडर (भूना हुआ)
– 1 टीस्पून चीली फ्लेक्स
– 3 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
– नमक स्वादानुसार
– तेल तलने के लिए
– आधी छोटी कटोरी अनार के दाने
– आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर
– 3 पुदीना की पत्ती
* बनाने की विधि :
– सबसे पहले आलूओं को टुकड़ो में काट लें।
– अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
– तेल के गरम होते ही आलू को सुनहरा तल लें और एक प्लेट में निकालकर रख लें।
– अब एक बाउल में दही लें और इसे अच्छे से फेंट लें।
– फिर इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, जीरा डालकर अच्छे से मिलाएं।
– अब इसमें अनार के दाने, तले हुए आलू , चीली फ्लेक्स और हरा धनिया डालकर मिक्स करें।
– तैयार है आलू और अनार का रायता।
– ऊपर से अनार के दाने, थोड़ा सा जीरा पाउडर और पुदीना की पत्ती से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।