उत्तरी पाकिस्तान में एक पहाड़ पर हिमस्खलन की चपेट में आकर एक पाकिस्तानी पर्वतारोही की हो गई मौत

उत्तरी पाकिस्तान में एक पहाड़ पर हिमस्खलन की चपेट में आकर एक पाकिस्तानी पर्वतारोही की मौत हो गई जबकि उसके समूह में शामिल इतालवी और अन्य पाकिस्तानी सदस्य घायल हो गए.

उक्त जानकारी पर्वतारोहण समूह अल्पाइन क्लब ने दी है.

पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब ने बताया कि सोमवार को इटली के चार और पाकिस्तान के तीन पर्वतारोही इशोमन घाटी में एक चोटी से उतर रहे थे, उसी दौरान हिमस्खलन हुआ.

क्लब ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेज रही है. पर्वतारोहियों को काफी चोटें आयी हैं.

पर्वतारोहियों के इस समूह में इटली के चार नागरिक… टेरिसियो बेलो, लुका मोरेलैटो, डेविड बर्गामिन और टिनो टोल्डो शामिल थे.

इटली के राजदूत स्टेफानो पोंटेकोरो ने पुष्टि की कि सोमवार की घटना गिजर जिले में हुई है. हालांकि उन्होंने कोई विस्तृत विवरण नहीं दिया है.

Related Articles

Back to top button