मैनचेस्टर में जॉनी बेयरस्टो का हिट शो, पर शतक से चूके

England vs Afghanistan ICC world cup 2019 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाते हुए अच्छी पारी खेली पर वो अपने शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए। बेयरस्टो ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन वो इस विश्व कप में अपना पहला शतक नहीं लगा पाए।

बेयरस्टो ने जड़ा वनडे का 8वां शतक

जॉनी बेयरस्टो विश्व कप के 24वें मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाने से चूक गए और नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। उन्होंने 99 गेंदों पर 90 रन बनाए और मो. नबी की गेंद पर उन्हें ही अपना कैच थमा बैठे।

इस विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से छठी बार सौवीं साझेदारी

बेयरस्टो ने अफगान टीम के खिलाफ जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 1200 रन की साझेदारी की। इस विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से छठी बार किसी विकेट के लिए 100 या फिर उससे ज्यादा की साझेदारी की जा चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से छह में से चार साझेदारियों में जो रूट शामिल हैं वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर है। इन दोनों टीमों की तरफ से 3-3 बार ऐसा किया जा चुका है।

100+ partnerships in WC 2019
-6 England
-3 Australia/ Bangladesh
-2 India/ New Zealand

Related Articles

Back to top button