ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही ने रैप सॉन्ग बना किया लोगो को जागरूक
ट्विटर पर आए दिन ट्रैफिक पुलिस नए तरीकों से लोगों को जागरुक करती रहती है। कभी फिल्मों के पोस्टर के जरिए तो कभी मशहूर अभिनेताओं के डायलॉग के जरिए लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाती है। सोशल मीडिया पर आपने कई अलग-अलग तरह के ट्रैफिक पुलिस वालों का करतब देखा होगा। कोई बीच सड़क पर मून वॉक करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करता है तो कोई सीटी बजाकर।

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल सदीप शाही का, जिन्होंने फिल्म गली ब्वॉय का गाना अपना टाइम आएगा का इस्तेमाल लोगों को जागरुक करने के लिए किया है। इस गाने के माध्यम से संदीप शाही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

जब से फिल्म रिलीज हुई है। इसके बाद इस फिल्म का गाना लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। यही वजह है कि हेड कांस्टेबल ने इस गाने को अपने तर्ज पर रैप सॉन्ग को गाकर और फेमस कर दिया। कॉन्सटेबल संदीप शाही ने रैप सॉन्ग अपना टाइम आएगा को अपने तरीके से गाकर यातायात के नियम को तोड़ने वालों को अपनी ओर आकर्षित किया। एएनआई न्यूज एजेंसी ने हेड कांस्टेबल का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
आप इस वीडियो में संदीप का गाते हुए सुन सकते हैं। कौन बोला, हमसे ना हो पाएगा, कौन बोला,सड़क की सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हल्मेट की, सीट बेल्ट की, नियम अगर अपनाएंगे, जीवन खुशहाल बन जाएगा। बात मेरी मान, सुरक्षा को तु जान, नहीं तो तेरा टाइम आएगा।
ऐसा पहली बार नहीं है कि गली बॉय के गानों के विचार को सामाजिक तौर पर इस्तेमाल किया गया हो। मुंबई पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा मीम में फिल्म के डायलॉग ‘मार जाएगा तू’ का इस्तेमाल किया था। इसमें किसी को कहा गया था जो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना चाहता था।