शहीद मेजर का पार्थिव शरीर मंगलवार को मेरठ लाया गया। जैसे ही आर्मी के जवान मेजर का शव उनके घर लेकर पहुंचे तो मां और पत्नी बेहोश हो गईं। उधर, पिता ने बिलखते हुए कहा कि अब क्या होगा?
बीमार मां को रात भर से बेटे का इंतजार था। लेकिन जब शहीद बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो मां देखते ही बेहोश हो गई। मां-रोते बिलखते कहती रही कि कोई है जो मेरे बेटे से एक बार बात करवा दे।
शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूरजकांड घाट में शहीद की पत्नी ने सलामी दी। इस दौरान सबकी आंखों में आंसू आ गए।
देश पर कुर्बान हुए इकलौते पुत्र की यादें पिता कभी भूल नहीं पाएंगे। शहीद के पिता बार-बार यही कह रहे हैं कि हमेशा सबका ध्यान रखने की बात करता था लेकिन अपना ही ध्यान नहीं रख पाया।
वहीं इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक सत्यप्रक्राश अग्रवाल, डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी नितिन तिवारी ने शहीद के पिता को सांत्वना दी।
आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि शहीद मेजर केतन शर्मा की मां का रो-रोकर क्या हाल है………….
वहीं इससे पहले शहीद केतन शर्मा का पार्थिव शरीर दिल्ली लायाक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत भी पहुंचे और उन्होंने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
शहीद मेजर का परिवार मेरठ कैंट इलाके में रहा है, ऐसे में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और अफसर भी केतन शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।