अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:बर्फ की चोटियों से लेकर समुद्र में भी किया गया योग

5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में 40 हजार लोगों के साथ योग किया. पीएम मोदी ने लोगों के बीच बैठकर सबसे पहले हाथ जोड़कर ओम का उच्चारण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने प्रणायाम और बाद योग की कई क्रियाओं के जरिए देश और दुनिया को स्वस्थ और निरोगी काया का संदेश दिया. आज भारत में पहाड़ की ऊंचाई से लेकर समुद्र के बीच तक में योग किया गया. आईटीबीपी के जवानों ने जहां बर्फीली पहाड़ियों के बीच योग किया वहीं भारतीय नौसेना के जवानों ने युद्धपोत आईएनएस विराट में योगाभ्यास किया.

सिक्किम में 19 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 15 डिग्री तापमान में योग किया.

ओडिशा में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के बीच पर रेत से पीएम मोदी की योग करते हुए आकृति बनाई.

अरुणाचल प्रदेश के तेजू लोहितपुर में दिगरू नदी में आईटीबीपी के जवानों ने योग किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों ने गंगा नदी में जलयोग किया.

आपको बता दे कि PM मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव आने के तीन महीने के अंदर ही इसके आयोजन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद दुनियाभर के 170 देश 21 जून को विश्व योग दिवस मनाते है. पांचवें योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग के आसन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button