नाश्ते में ट्राई करें ‘आटे का क्रिस्पी डोसा’, देता है बेहतरीन स्वाद

आपने डोसा का स्वाद तो लिया ही होगा जो दाल-चावल को भिगोकर बनाया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आटे से भी डोसा बनाया जा सकता हैं और वो भी बेहतरीन स्वाद के साथ। जी हाँ, आटे से बना डोसा स्वादिष्ट होने के साथ ही क्रिस्पी भी होता हैं। तो आइये जानते हैं ‘आटे का क्रिस्पी डोसा’ बनाने की स्पेशल Recipe के बारे में।

aata dosa recipe,recipe,dosa recipe,special recipe ,आटा डोसा रेसिपी, रेसिपी, डोसा रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– एक कटोरी आटा
– आधी कटोरी सूजी
– एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
– तीन हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– एक बड़ा चम्मच हरा धनिया
– नमक स्वादानुसार
– पानी घोल बनाने के लिए
– तेल जरूरत के अनुसार

aata dosa recipe,recipe,dosa recipe,special recipe ,आटा डोसा रेसिपी, रेसिपी, डोसा रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में आटा, सूजी और पानी डालकर घोल बना लें।
– घोल न ज्यादा पतला बनाएं और न ही ज्यादा गाढ़ा।
– अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
– मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें।
– तवे के गरम होते ही इसमें तेल डालकर गरम करें।
– तेल के गरम होते ही तवे पर एक चमचे से गोलाकार में डोसे का घोल डालें।
– एक तरफ से सिक जाने पर इसे पलटकर दूसरे साइड से भी करारा सेंक लें।
– इसी तरह से सभी डोसे बना लें।
– तैयार है आटे का क्रिस्पी डोसा। हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button