मोटी तोंद वाली लड़कियाँ ले सकती हैं इन जींस की मदद, पाएंगी आकर्षक लुक

आज के समय में गलत खानपान और अव्यवस्थित जीवनशैली की वजह से तोंद निकलना आम बात हो चुकी हैं। लेकिन यह आम बात महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनती हुई नजर आती हैं। इस तोंद की वजह से महिलाऐं जींस पहनने से कतराने लगती हैं और अपने लुक के प्रति चिंताग्रस्त रहती हैं। ऐसे में आप कुछ इस तरह की जींस का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपके लुक को आकर्षक बनाने के साथ ही मोटी तोंद को छिपाने का काम भी करती हैं। तो आइये जानते हैं उन जींस के बारे में जो तोंद वाली लड़कियों के लिए मददगार साबित होती हैं

fashion tips,fashion tips in hindi,jeans ideas,jeans for fat girls ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, तोंद वाली लड़कियों के लिए जींस, जींस के ऑप्शन

टमी टक जींस
टमी टक जींस में भी आप अपनी मोटी तोंद को छिपा सकते है इस जींस को खरीदने के साथ इन बातों का ख्याल रखें एक तो इसकी फैब्रिक कंफर्टेबल हो और इसका हिस्सा ऊपरी टमी के हिसाब से ज्यादा टाइट बिल्कुल भी ना हो। इन खास बातों का ख्याल मोटी टमी वाली लड़किया भी जींस में कूल लुक पा सकती है

fashion tips,fashion tips in hindi,jeans ideas,jeans for fat girls ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, तोंद वाली लड़कियों के लिए जींस, जींस के ऑप्शन

हाई वेस्ट जींस
हाई वेस्ट जींस आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जंचेगी अगर आपकी तोंद मोटी है तो यह मोटी तोंद को भी छिपाना का काम करेगी यह जींस वेस्ट के ऊपर हिस्से तक रहती है ऐसे में आपकी तोंद इस जींस को पहनने के बाद दब जाएगी और आपको जींस पहनने के बाद एक बेहतर लुक मिलेगा।

fashion tips,fashion tips in hindi,jeans ideas,jeans for fat girls ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, तोंद वाली लड़कियों के लिए जींस, जींस के ऑप्शन

फ्लेयर्ड जींस
फ्लेयर्ड जींस भी मोटी तोंद को छिपाया जा सकता है बूट कट जींस मोटे मिडसेक्शन के साथ पूरें बॉडी लुक्स को बैलेंस रखती है फ्लेयर जींस घुटनों से लेकर ऐंकल तक फ्लेयर में रहती है इससे आपकी तोंद को इस जींस को पहनने के बाद छिपाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button