मंगलवार को नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव

मंगलवार 25 जून को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, जिससे देश के नागरिकों को काफी हद तक राहत मिल सकती है। बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली और सभी महानगरों में पेट्रोल 7-8 पैसों तक और डीजल 6-7 पैसों तक महंगा हुआ था। यहां हम जानेंगे कि किस शहर में पेट्रोल किस भाव बिक रहा है और डीजल किस भाव बिक रहा है।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 70.05 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी बिना किसी बदलाव के 63.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 72.31 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी बिना किसी बदलाव के 65.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मुंबई में भी पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 75.75 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी बिना किसी बदलाव के 66.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चेन्नई में बिना किसी बदलाव के 72.77 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी बिना किसी बदलाव के 75.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नोएडा में पेट्रोल 70.03 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 70.55 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button