नीति आयोग की रिपोर्ट: चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर केरल टॉप पर
चमकी बुखार से बिहार में 150 से अधिक बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर नए सिरे से बहस शुरू हुई है. इस बीच नीति आयोग ने चौंकाने वाला आंकड़ा दिया है. नीति आयोग के मुताबिक, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पिछड़े बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा पहले से भी अधिक फिसड्डी साबित हुए हैं. वहीं हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात में सुधार आए हैं. जबकि केरल टॉप पर बना हुआ है.