भगवान राम का अस्तित्व इराक में भी था
इस बात को लेकर इन दिनों इतिहासकारों में बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, इराक गए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को 2000 ईसा पूर्व के भित्तिचित्र (Mural Painting) दरबंद-ई-बेलुला चट्टान में बना मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या शोध संस्थान का दावा है कि दरबंद-ई-बेलुला चट्टान में मिला भित्तिचित्र भगवान राम का है. इस चित्र में एक राजा को दिखाया गया है, जिसके हाथ में धनुष और तीर हैं और वो एक तरकश और एक खंजर लिए खड़ा है. इस भित्तिचित्र के साथ एक और चित्र है जिसमें हनुमान की छवि दिखाई दे रही है.