योगेंद्र यादव ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया
स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. योगेंद्र की नई पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘सीटी’ होगी. इसका ऐलान करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि हम हरियाणा के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम मुख्यधारा की राजनीतिक दलों के एक विकल्प के रूप में उभरेंगे. हमारा फोकस युवाओं, किसानों और महिलाओं पर होगा. किसानों के लिए आवाज उठाने वाले योगेंद्र यादव के इस ऐलान के साथ ही देश को एक और राजनीतिक पार्टी मिल गई है. उनकी पार्टी अपना पहला चुनाव हरियाणा में लड़ेगी. बता दें कि हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव हो सकता है. योगेंद्र यादव ने इससे पहले 2015 में स्वराज इंडिया की भी शुरुआत की थी.