जनहित में अतिक्रमण करने वाले पर नही होगी कार्यवाही एलडीए सचिव?
लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण ने साफ कह दिया है कि गोमती नगर विस्तार के ग्रीनवेल्ट में अनाधिकृत तरीके से बने थाने को नही तोड़ा जाएगा। एलडीए सचिव ने आज दैनिक जागरण के एक कार्यक्रम में एक फोन प्रश्न प्रहर में लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सवाल पर कहा कि थाना की जमीन जहाँ दी गयी है विभाग वहा थाना बनवाये इसके लिए प्रयास किया जाएगा लेकिन जहां अनाधिकृत तरीके से थाना चल रहा है उसे नही तोड़ा जाएगा। मतलब सरकारी अतिक्रमण पर यह सरकारी संस्था की मेहरबानी है।जबकिं आएदिन थाने पर होने वाले आयोजन से सर्विस रोड बाधित रहती है।