केदार जाधव ने निराश किया: वर्ल्ड कप
क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की 125 रनों की बड़ी जीत के बाद भी कप्तान कोहली ने टीम की बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा. कोहली ने इस मैच में 72 रनों की सधी हुई पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. वर्ल्ड कप के इस अहम मुकाबले में केदार जाधव ने निराश किया. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के तीन बल्लेबाजों को 126 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद आए जाधव के पास लंबी पारी खेलने के लिए एक बड़ा मौका था. लेकिन जाधव 10 गेंदों में 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. बता दें कि जाधव ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 68 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इसी साझेदारी को लेकर सवाल उठाए थे.