Flipkart नया रिवॉर्ड सिस्टम लाने की तैयारी में

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart एक नया रिवॉर्ड सिस्टम SuperCoins लाने की तैयारी में है. कंपनी ने कहा है कि SuperCoins एक मल्टी ब्रांड रिवॉर्ड इकोसिस्टम है. खास बात ये है कि इसके तहत कंपनी दूसरे प्लेटफॉर्म से भी शॉपिंग करने पर SuperCoins कमाने का मौका देगी. उदाहरण के तौर पर Zomato, Makemytrip और Oyo पर ट्रांजैकशन करने यूजर्स को रिवॉर्ड दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button