ऑनलाइन बिजनेस में फिलहाल Amazon (अमेजॉन) का एकछत्र राज्य है, लेकिन लगभग 10 लाख वैश्विक यूजर वाला इंस्टाग्राम भी अब इसमें उतरने की तैयारी कर रहा है. इससे अमेजॉन के एकछत्र राज्य को चुनौती मिलेगी. इंस्टाग्राम के नए प्रमुख एडम मूसेरी ने कहा है कि यह उनकी योजना है. पिछले साल अक्टूबर में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले पब्लिक इंटरव्यू में एक अंग्रेजी अखबार से कंपनी की आगे की रणनीति पर बात करते हुए मूसेरी ने कहा कि कंपनी के लिए उनकी योजना दुकानदारों, विक्रेताओं और इंस्टाग्राम यूजर्स की बड़ी संख्या को जोड़ने की है.
Related Articles

पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड या बैंक खाते से अभी तक नहीं किया है लिंक तो तुरंत कर लें, ये है तरीका
May 26, 2022

दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर भारी कोरोना की तीसरी लहर, IMF ने आर्थिक वृद्धि दर अनुमान घटाया
January 26, 2022