पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे जबकि डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों में पेट्रोल 12 पैसे लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल का दाम इन दिनों में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है. इससे पहले गुरुवार को लगातार दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े थे. इससे पहले सोमवार को कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.