टोयोटा ग्लैंजा के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रख चुकी
टोयोटा अपनी ग्लैंजा कार के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रख चुकी है. यह मारुति और टोयोटा के बीच हुए समझौते के तहत उतारी गई पहली कार है. ग्लैंजा वास्तविक रूप में बलेनो का रिबैज वर्ज़न है, जिसे टोयोटा ब्रांड के तले लॉन्च किया गया है. यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने ग्लैंजा के जी वेरिएंट में इस इंजन के साथ स्मार्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की भी पेशकश की है. कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड तकनीक से लैस यह इंजन 23.87 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.