2100 अधिकारियों ने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ी: श्रीपद नाइक
तीनों सेनाओं में अफसरों की कमी है तो वहीं दूसरी ओर सेना से सेवामुक्त होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. पिछले तीन साल में तीनों भारतीय सेनाओं से 2100 अफसर स्वेच्छा से नौकरी छोड़ चुके हैं. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि यह सही है कि 2016 से 2018 के बीच भारत की तीनों सेनाओं से कुल 2100 अधिकारियों ने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ी है. वहीं, तीनों सेनाओं में कुल 78,291 पद खाली हैं. जिसमें से 9427 पद अफसरों के हैं.