स्पीकर ओम बिड़ला सुचारू ढंग से सदन को चलाने में सफल
लोकसभा में नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिड़ला अब तक सुचारू ढंग से सदन को चलाने में सफल रहे हैं. चर्चा के दौरान गतिरोध पैदा करने वाले सांसदों को स्पीकर ने फटकार भी लगाई और नए सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कोशिश भी की. इस कड़ी में मंगलवार को स्पीकर ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को चर्चा के दौरान नसीहत दे डाली और आसन के अधिकार भी उनके याद करा दिए.