वॉर्नर को मैदान के बाहर खुशियों की सौगात मिली
इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान ही वॉर्नर के घर खुशियों की सौगात आई है. सोशल मीडिया के जरिए वॉर्नर ने अपनी तीसरी बेटी के जन्म की जानकारी दी है. सोमवार शाम वॉर्नर ने बताया कि उनकी पत्नी ने लंदन में तीसरी बेटी को जन्म दिया है.