उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह दस से बंद गुलदार का रेस्क्यू मंगलवार दोपहर 12 बजे पूरा हुआ। दो दिन इंतजार के बाद भी जब गुलदार पिजड़े में कैद नहीं हुआ तो मंगलवार को सुबह कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान शूटर जॉय ने टीम के साथ कॉलेज के सभी भवन चेक किए। इस दौरान अचानक पीछे से आए गुलदार ने शूटर पर हमला कर दिया। हमले में बचाव करते हुए शूटर जॉय को गुलदार पर गोली चलानी पड़ी। पहली गोली शूटर असलम ने चलाई फिर दूसरी गोली शूटर जॉय ने चलाई।