‘सूर्य पर्वत’ का महत्व, जीवन में: धर्म
हाथ में अनामिका अंगुली के नीचे का स्थान सूर्य पर्वत का होता है. इस स्थान से सूर्य की स्थिति देखी जाती है. इसी स्थान से राजकीय सेवा का ज्ञान होता है. व्यक्ति के जीवन में नाम यश कितना होगा, सूर्य पर्वत से ही पता चलता है. व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य भी इस पर्वत से पता चलता है. इस पर्वत का उठा होना हमेशा लाभकारी होता है. इससे व्यक्ति को जीवन में खूब मान सम्मान मिलता है.