मूसलाधार बारिश से इलाके में भारी तबाही: मिजोरम
मिजोरम में भूस्खलन के कारण एक इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक आठ साल का लड़का अभी भी लापता है. मंगलवार को भूस्खलन की वजह से मिजोरम में आइजोल के पास दुर्तलांग लेइतन में 3 बिल्डिंग बुरी तरह तबाह हो गई हैं. आइजोल सिटी सेंटर से महज 5 किलोमीटर दुर्तलांग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इस इलाके में भारी तबाही मची है, और कई जगह भूस्खलन के मामले सामने आए हैं.