पाकिस्तान पर फंसेगा पेच: वर्ल्ड कप
भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित मेजबान इंग्लैंड बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.