अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई
दिल्ली के हौज काजी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान मंदिर में हुई तोड़-फोड़ को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को फटकार लगाई है। गृहमंत्री से मिलकर जब पुलिस कमिश्नर निकले तो उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि यह एक रूटीन मीटिंग थी। जबकि खबर है कि रविवार को दिल्ली के हौज काजी में हुई घटना से गृहमंत्री अमित शाह काफी नाराज हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को फटकार भी लगाई है।