अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिविलियन मूवमेंट पर लगाए गए प्रतिबंध पर राजनीति गरमाने लगी है। नेशनल कांफ्रेंस ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताते हुए इस फैसले को सही बताया है, जबकि पीडीपी ने इस फैसले को गलत करार दिया। दरअसल, जारी निर्देश के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा के काफिले के समय कोई भी सिविल मूवमेंट की अनुमति नाशरी और काजीगुंड के बीच नहीं दी जाएगी। कोशिश की जाएगी कि सुबह 10 से दोपहर 3 के बीच इस इलाके से यात्रा की कानवाई को क्लियर करवाया जाए। सरकार के इस फैसले पर राजनीति होने लगी है।
Related Articles

उन्नाव में नहीं थम रहा हत्या का सिलसिला, आश्रम के बाद अब गोशाला के पास युवती का शव हुआ बरामद
February 24, 2022
71वां गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूब गया पूरा बिहार, गांधी मैदान में देखते ही बनीं झांकियां
January 26, 2020