राहुल ने इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई: प्रियंका गांधी
राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब गुरुवार सुबह उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी ने लिखा कि राहुल गांधी ने इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई है, ऐसा करने की क्षमता कुछ ही लोगों में होती है. मैं उनके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं. बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.