मुरली मनोहर जोशी का प्रयागराज में बंगला 6 करोड़ रुपए में बिका
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी का प्रयागराज में बंगला करीब 6 करोड़ रुपए में बिका है. इसके साथ ही उनका प्रयागराज से छह दशक पुराना नाता टूट गया है. डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज के टैगोर टाउन में स्थित अपने बंगले अंगीरस को बेचने के साथ ही प्रयागराज से अपने सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं. दशकों से जिस घर में मुरली मनोहर जोशी रह रहे थे, उसे आखिरकार उन्होंने बेच दिया है. मुरली मनोहर जोशी अब अपनी बेटियों के साथ दिल्ली में रहेंगे.