जुलाई 2019 में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे: धर्म
हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई 2019 में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. जुलाई महीने की शुरुआत मासिक शिवरात्रि, श्री जगन्नाथ रथयात्रा, हरिशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा जैसे व्रत-त्योहारों से होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीने साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के साथ एक बड़ा चन्द्र ग्रहण भी लगने वाला है. जिसका धार्मिक दृष्टि से बहुत बड़ा महत्व बताया जाता है. यह महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए भी खास महत्वपूर्ण है क्योंकि इस महीने सावन के महीने की शुरुआत भी हो रही है.