हम भाईयों को लेकर सवाल उठाए जा रहे: तेज प्रताप
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने शुक्रवार को एक विवादित बयान दिया है। अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम भाईयों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हम दोनों के बीच जो आएगा उसपर श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।