बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई: कबीर सिंह
लगातार दो सप्ताह से थिएटर्स पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म कबीर सिंह 16वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने 15वें दिन 5.40 करोड़ का अच्छा खासा कारोबार किया था, अब 16वें दिन क्या कमाल कर पाई है यह जानने को लोग उत्सुक हैं. क्या इस सप्ताह 225 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी कबीर सिंह. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने के मुताबिक अगर ये फिल्म थोड़ी और रफ्तार पकड़े तो बहुत जल्द 225 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.