हिंसक भीड़ का डर: नियाज अहमद खान
कुछ महीने पहले अपने सीनियर ऑफिसर पर बदतमीजी का आरोप लगाकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज अहमद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नियाज खान ने एक बार फिर अपने मुस्लिम होने की पीड़ा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है. नियाज खान फिलहाल परिवहन विभाग में पदस्थ हैं. उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि वह अपनी नई किताब के लिए अपना नया नाम ढूंढ रहे हैं, जिससे वह अपने मुस्लिम होने की पहचान छुपा सकें और नफरत की तलवार से खुद को बचा सकें. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.