थानाध्यक्ष और उसके कर्मियों पर मुकदमा दर्ज डीजीपी: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने मैनपुरी जिले में फरियाद लेकर थाने पहुंचे एक व्यक्ति को ही यातनाएं देने के आरोपी थानाध्यक्ष और उसके कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के आदेश दिये हैं. राज्य पुलिस के सोमवार के एक ट्वीट में कहा गया कि डीजीपी ने मैनपुरी जिले में पत्नी के अपहरण और बलात्कार की शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक व्यक्ति को कथित रूप से ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ दिये जाने सम्बन्धी शिकायती ट्वीट का संज्ञान लिया है तथा थानाध्यक्ष एवं अन्य स्कर्मियों के निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिये हैं.