UN की रिपोर्ट को भारत ने बताया सरासर झूठ

जम्मू-कश्मीर पर रिपोर्ट को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) की कड़ी आलोचना की है. भारत ने कहा कि OHCHR की रिपोर्ट फर्जी और दुर्भावना पर आधारित है. यही नहीं भारत ने कहा कि रिपोर्ट पाकिस्तान से होने वाले सीमापार आतंकवाद के मूल मुद्दे की अनदेखी करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा, ”जम्मू कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की रिपोर्ट में पूर्व के फर्जी, दुर्भावना से प्रेरित बातों को ही बरकरार रखा गया है.” उन्होंने कहा, ”भारत ने मानवाधिकार के लिए OHCHR की जम्मू कश्मीर पर रिपोर्ट के अपडेट पर सख्त विरोध दर्ज कराया है.”

Related Articles

Back to top button