हैरान करने वाली खबर: दलित युवक गला रेत कर हत्या
गुजरात के अहमदाबाद के एक गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. लव मैरिज करने पर लड़की के परिवार वालों ने दलित युवक हरीष सोलंकी की गला रेत कर हत्या कर दी. हरीष सोलंकी की शादी उर्मिला नाम की लड़की से पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. लड़की का परिवार उच्च जाति का है. दरअसल लड़की अपने परिवार वालों के साथ रहती थी. लड़का गुजरात पुलिस की अभयम हेल्पलाइन की मदद लेकर लड़की को अपने साथ लाने के लिए गया था. अभयम हेल्पलाइन के काउंलर ने लड़की से करीब 40 मिनट बात की. इस बातचीत के बाद तय हुआ कि डेढ़ महीने बाद लड़की को लड़के के घर भेज देंगे।