मेरा डांस करना कोई जुर्म नहीं: प्रणव सिंह चैम्पियन
उत्तराखंड से विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन ने वायरल वीडियो पर पहली बार बातचीत की है. चैम्पियन ने नाचने पर कहा कि नशे में ऐसा हो जाता है. बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि गाली देने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर हम क्षमा चाहते हैं. उस वक्त हम शराब पिए हुए थे, इसलिए नशे में भी ऐसा हो जाता है. वहीं बीजेपी विधायक का यह भी कहना है कि यह वीडियो एडिट किया गया है. साथ ही अपने किए पर विधायक को जरा भी अफसोस नहीं है. कुंवर सिंह ने कहा है कि मेरा डांस करना कोई जुर्म नहीं है.